फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिन्द ने आज फरीदाबाद के मेग्पाई रिसोर्ट काम्पेल्क्स में कार्यकर्ताओं से मिले व आगमी रणनीति पर चर्चा की, साथ ही चुनावी समीक्षा की.
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग अब भाजपा आयोग हो गया है, आम आम आदमी पार्टी व जजपा इसके खिलाफ विरोध –प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर आप जजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद रहे.
इसी दौरान पलवल जाते समय बल्लभगढ़ फ्लाई ओवर पर पंडित नवीन जयहिन्द व कार्यकर्ताओं को एक बुजुर्ग हाईवे पर एक्सीडेंट में बुरी तरह से जख्मी हालत में मिला जिसे एक मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मार दी.
बुजुर्ग का एक पैर टूट गया और सिर में काफी गहरी चोट आई. नवीन जयहिन्द ने खुद उसे अपनी गाड़ी में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. एक बार फिर नवीन जयहिन्द ने इंसानियत का परिचय देते हुए एक जान बचाई.
Post A Comment:
0 comments: