Followers

अवतार भड़ाना ने परिवार के साथ की चाय पर चर्चा, बेटा-बेटी, पत्नी से पूछे - मैं जीतूंगा या हारूंगा

avtar-bhadana-meet-with-family-for-loksabha-election-voting-analysis

फरीदाबाद, 13 मई। लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद आज सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार भडाना दिनभर मतदान को लेकर गुणा-भाग में लगे रहे। उन्होंने अपने निवास  पर बैठकर हुक्के की गुडगुडाहट के बीच जहां समर्थकों से अपनी जीत के लिए मतदान केन्द्रों का रूझान लिया तो लंबे समय के बाद अपने परिवार में  पत्नी ममता भडाना, पुत्र अर्जन भडाना व पुत्री एकता भडाना के साथ समय बिताकर विस्तार से चाय पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने अने निजी सहायक सोवन सिंह नेगी से फोन मिलवाकर गांव-वाईज अपने समर्थकों से गांव के हालातों के बारे में भी चर्चा की और गुणा-भाग करके अंजादा लगाया कि किस गांव में उन्हें कितनी वोट मिल सकती हैं। 

भडाना का दावा है कि समूचे लोकसभा क्षेत्र से उनके समर्थकों द्वारा मिले आश्वासन के बाद अब वह पूरी तरह से आश्वास्त हैं कि इस बार जीत भडाना की ही होगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: