फरीदाबाद, 23 मई। लोकसभा आम चुनाव 2019 के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की गुरूवार को मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल को सर्वाधिक 913222 मत प्राप्त होने पर विजयी घोषित किया व फरीदाबाद लोकसभा के निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने निर्वाचन का प्रमाणपत्र पर्यवेक्षक पराग गुप्ता व रश्मि सिंह की मौजूदगी में दिया गया।
लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में फरीदाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य फरीदाबाद जबकि तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य पलवल में हुआ।
रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मतगणना के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल को 913222, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 274983, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनधीर मान को 86752, आईएनएलडी के महेंद्र सिंह चौहान को 12070, आरपीआई के प्रत्याशी बुद्धाचार्य खजान सिंह को 463, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी चौधरी दयाचंद को 339, आरक्षण विरोधी पार्टी के प्रत्याशी दीपक गौड़ को 471, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद को 11112, टोला पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार को 330, राष्ट्रीय विकास पार्टी के प्रत्याशी महेश प्रताप शर्मा को 477, लोकप्रिय समाज पार्टी के प्रत्याशी महेश कुमार सिंह को 478, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के प्रत्याशी राकेश कुमार 451, आल इंडिया फार्वड ब्लाक पार्टी के प्रत्याशी रामकिशन गोला को 1131, हिंद कांग्रेस पार्टी की रूबी को 1192, बहुजन मुक्ति पार्टी के लेखराम दबंग को 4773, भारतीय किसान पार्टी के विजेंद्र कसाना को 2688, राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी के प्रत्याशी श्यामवीर को 3961, वोटर्स पार्टी के सहीराम रावत को 2024, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी हरिचंद को 1368, आदिम भारतीय दल के प्रत्याशी एडवोकेट हरिशंकर राजवंश को 718, मत प्राप्त हुए।
स्वतंत्र प्रत्याशी अमित सिंह पटेल को 371, टीकाराम हुड्डा को 249, बोबी कटारिया को 393, मनोज चौधरी को 439, सीए शुक्ला को 389 , संजय मोर्या को 802, डा. केपी सिंह को 665 , व नोटा के अंतर्गत 4984 मत हासिल हुए।
Post A Comment:
0 comments: