फरीदाबाद: लोकसभा 2019 के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, हरियाणा विधानसभा चुनाव सर पर हैं, भाजपा सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है, भाजपा नेताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है लेकिन सुनने में आ रहा है कि भाजपा इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह रिस्क नहीं उठाएगी और अधिकतर विधायकों के टिकट काटे जाएंगे.
सुनने में आ रहा है कि तिगांव, पृथला, NIT, बल्लभगढ़ और बडखल विधानसभा में भाजपा किसी नए चेहरे को मौका देगी, फरीदाबाद विधानसभा सीट पर टिकट के लिए फाइट होगी क्योंकि वहां से कई भाजपा उम्मीदवार चुनाव की तैयारी कर रहे है, विपुल गोयल भी टिकट की रेस में रहेंगे. तिगांव विधानसभा के लिए देवेन्द्र चौधरी बहुत पहले से तैयारी कर रहे हैं. हो सकता है पार्टी उन्हें टिकट दे. वह नया चेहरा होने के साथ साथ काफी लोकप्रिय भी हैं.
सोशल मीडिया, फेसबुक पर देखी जाएगी लोकप्रियता
सूत्रों से पता चला है कि इस बार उम्मीदवारों के प्रोफाइल और सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता भी देखी जाएगी. उम्मीदवारों के फेसबुक और ट्विटर पेज पर LIKE/फॉलोवर भी देखे जाएंगे. सिर्फ मेहनती और लोकप्रिय उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर कौन कितना ताकतवर
पृथला
पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा भाजपा से टिकट की जुगाड़ में हैं लेकिन फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में वह भाजपा नेता नयनपाल रावत से काफी पीछे हैं. टेकचंद शर्मा की फेसबुक आईडी पर करीब 5000 फॉलोवर हैं, उनका कोई पेज भी नहीं है, वहीं नयनपाल रावत की आईडी पर 4.5 हजार फॉलोवर हैं जबकि उनके नाम से बने फेसबुक पेज पर 24,333 LIKE हैं. सोहनपाल सिंह भी टेकचंद शर्मा से आगे हैं क्योंकि उन्होंने भी फेसबुक पेज बना लिया है और हजार से अधिक फॉलोवर हैं.
बल्लभगढ़ विधानसभा
बल्लभगढ़ विधानसभा के विधायक मूलचंद शर्मा की फेसबुक आईडी पर 2 हजार से अधिक फॉलोवर हैं. वहीं उनके नाम से बने फेसबुक पेज पर 61 हजार से अधिक फॉलोवर हैं. यहाँ पर उनकी प्रतिस्पर्धन में अभी तक कोई अन्य भाजपा नेता आगे नहीं आया है.
बडखल विधानसभा
वर्तमान विधायक सीमा त्रिखा फेसबुक पर ख़ास लोकप्रिय नहीं हैं, उनके नाम से पेज तो है लेकिन उसपर सिर्फ करीब 4600 LIKE हैं. LIKE के मामले में वार्ड-20 की पार्षद हेमा चौधरी सीमा त्रिखा से आगे हैं, उनके नाम से बने पेज पर करीब 8000 LIKE हैं.
NIT विधानसभा
NIT के वर्तमान विधायक नागेंदर भड़ाना भाजपा से टिकट की जुगाड़ में हैं. नगेंदर भडाना की फेसबुक आईडी पर करीब 12000 फॉलोवर हैं. उनके नाम से फेसबुक पेज भी है जिसपर 3600 LIKE हैं. 2014 विधानसभा चुनाव में नगेंदर भडाना से हारने वाले भाजपा नेता यशवीर डागर के फेसबुक पेज पर 26000 से अधिक फॉलोवर हैं, यहाँ पर वो नगेंदर भडाना से आगे हैं.
फरीदाबाद विधानसभा
विधायक विपुल गोयल के फेसबुक पेज पर 4.74 लाख LIKE हैं. अन्य भाजपा नेता उनके आसपास भी नहीं हैं.
तिगांव विधानसभा
तिगांव सीट कांग्रेस के पास है. अगर भाजपा नेताओं की बात की जाए तो 2014 में ललित नागर से हारने वाले भाजपा नेता राजेश नागर नाम से बने फेसबुक पेज पर 12000 LIKE हैं, वहीं कांग्रेसी विधायक ललित नागर के 65000 फॉलोवर हैं.
भाजपा नेता देवेंदर चौधरी के नाम से बने फेसबुक पेज पर 28000 से अधिक LIKE हैं. वे राजेश नागर से आगे हैं और तिगांव से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: