Followers

जवा गाँव में 69 फ़ीसदी मतदान, अधिकतर वोट मजबूत प्रधानमंत्री के लिए

faridabad-java-village-polling-in-2019-result

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा के जवा गाँव में भी मतदान को लेकर उत्साह दिखा. यहाँ पर 69 फ़ीसदी लोगों ने मतदान करके लोकतंत्र का पर्व मनाया. इस गाँव में कुल 3803 मत थे जिसमें से 2611 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

हमारी ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार यहाँ भी मजबूत प्रधानमंत्री और देश में मजबूत सरकार के लिए अधिकतर लोगों ने मतदान किया है.

23 मई को वोटों की मतगणना होगी जिसके बाद ही असली आंकड़े सामने आ सकेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: