Followers

फरीदाबाद बनता जा रहा है ठेकों का शहर, हर तरफ ठेके ही ठेके, शिव दुर्गा कॉलोनी के लोग नाराज

shiv-durga-vihar-sharab-theka-people-protest-dayalpur-poilce-chowki

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार को शायद शराब से ज्यादा ही मुनाफ़ा मिल रहा है इसलिए पिछले तीन चार वर्षों में हर तरफ ठेके ही ठेके खोले गए हैं, करीब 30 फ़ीसदी ठेके अवैध हैं और शराब माफिया MCF अधिकारियों को रिश्वत देकर एक ठेके का लाइसेंस लेते हैं और उसी लाइसेंस पर कई ठेके खोल लेते हैं, भ्रष्ट MCF अधिकारी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते, खैर भ्रष्ट अधिकारियों को सजा देना और अवैध ठेकों को बंद करवाना हरियाणा सरकार का काम है. 

अब शहर की हालत ऐसी हो गयी है कि जिधर देखो उधर ठेके ही ठेके दिखाए दे रहे हैं. सूरजकुंड से सटी कॉलोनी शिव दुर्गा विहार में नुक्कड़ पर ठेके खोले जाने की  बजह से आम लोग इतने परेशान हो गए  कि उन्होंने कल रविवार समय 10 बजे सूरजकुंड के अंतर्गत आने बाले दयाल बाग चौकी के बाहर प्रदर्शन किया, इंसमे भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी जिनका साफ तौर यह कहना थ यह ठेका ऐसी जगह खोला गया है जहाँ हमें सब्जी या किसी चीज खरीदना होता है तो हम इसी रोड चयन किया जाता ठेका खुलने से महिला को भय की स्तिथित में जहाँ से निकलना पड़ता है ।

इसलिए उन्होंने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से माग की की इस पर जल्द ही अंकुस लगाकर इसको बन्द किया जाए.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: