कटिहार, 16 अप्रैल: मोदी लहर के आगे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बौखला गयी है और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए समुदाय विशेष से हाथ जोड़कर मोदी के खिलाफ वोट मांग रही है, कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज इसी प्रकार बिहार में वोट माँगा.
कांग्रेसी नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों से कहा कि मोदी के खिलाफ सब कोई एकजुट होकर वोट करो और भाजपा को दोबारा सत्ता में मत आने दो.
सिद्धू ने कहा कि मुसलमान भाइयों आप बिहार में 68 फीसदी हो, मैं आपको चेतावनी देने आया हूँ अगर आप लोग एकजुट हो गए तो मोदी को बुरी तरह हरा दोगे, आप लोग हमारी पगड़ी हो. आप लोगों को पंजाब में और प्यार मिलेगा क्योंकि मैं वहां पर मंत्री हूँ. आप लोग भाजपा को उखाड़ फेंको, ये मेरी विनती है.
बता दें कि एक पक्ष से वोट मांगकर नवजोत सिंह सिद्धू ने सीधा-सीधा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसी चक्कर में मायावती 48 घंटे का बैन झेल रही हैं, इन पर भी चुनाव आयोग बड़ी कार्यवाही कर सकता है.
Post A Comment:
0 comments: