फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने दो अलग अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया ह, पहले मामले में क्रिकेट मैच में सट्टा लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, दूसरे मामले में मोटरसाइकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 एस.आई अनिल कुमार व उनकी टीम ने अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
केस-1
क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 2 फंटर को क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 ने गिरफ्तार किया है, आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर रेड कर दबोचा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1. सतीस पुत्र श्याम लाल निवासी फरीदाबाद।
2. सुनिल कुमार पुत्र लखपत निवासी नानक नगरी अभोर पंजाब।
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि उनको सूचना मिली कि एन.आईटी एरिया में मैच पर सटटा लगाया जा रहा है, टीम तैयार कर मौके पर रेड की गई तो वहा पर मौजूद सटटा लगाकर दो आरोपियों को गिरफतार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से एल.ई.डी टी.वी, एयरटेल सेटेप बोक्स, वाई-फाई डोंगल, एक लैपटाप, 7 मोबाईल फोन, इत्यादि बरामद किए गए है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
केस-2
क्राईम ब्रांच 48 ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफतार किया है आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफतार किया गया हैं।
गिरफतार आरोपीः
कुनाल पुत्र उदय सिंह निवासी गांव गंगरोल हथरस यू.पी हाल निवासी मिर्जापुर फरीदाबाद।
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी से थाना सेक्टर. 07 की एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझाई गई है. आरोपी से एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर एवं 3 अन्य मोटरसाइकिल 102 सीआरपीसी में कब्जा पुलिस में ली गई है।
Post A Comment:
0 comments: