Followers

जनता की सांसद कृष्णपाल गुर्जर से मांग, बाईपास रोड तो चमका दिया, सीवर के होल भी सही करवाओ

bypass-road-sector-29-sewerage-man-hole-dangerous-position-news

फरीदाबाद: सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मथुरा रोड चमकाने के बाद बाईपास रोड का भी नवीनीकरण करवाया जिसकी वजह से लाखों लोगों के समय और पेट्रोल की बचत हो रही है और जनता कृष्णपाल के इस काम से खुश है.

जनता की थोड़ी सी शिकायत भी है, रोड पर कई सीवर के ढक्कन सही से सेट नहीं किये गए हैं जिसकी वजह से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

बाईपास रोड पर पुलिस लाइन से सैक्टर 29 पुल की तरफ आते हुए सड़क के बीचो बीच सीवर के मैनहोल के गड्ढा बहुत ही खतरनाक हालत में है, इसी तरह कुछ और ढक्कन सही से सेट नहीं किये गए हैं, अगर यह काम भी कर दिया जाए तो जनता और खुश होगी और लोगों की जान को खतरा नहीं होगा. देखते हैं इस समस्या का निवारण कब होता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: