Followers

सोच समझकर वोट दें, वे अरावली लूटकर आपको प्रदूषण से मारेंगे, मैं आपको बचाऊंगा: नवीन जयहिन्द

aap-candidate-naveen-jaihind-raise-aravali-cheerharan-issue-news

फरीदाबाद: आप प्रत्याशी नवीन जयहिन्द ने जोर शोर से अरावली चीरहरण का मुद्दा उठाया है, उन्होंने कहा कि अरावली पर लगातार अवैध माइनिंग, पत्थरों और बजरी की चोरी हो रही है जिसकी वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा है और शहर में प्रदूषण फ़ैल रहा है, अरावली के पहाड़ ही फरीदाबाद शहर को प्रदूषण से बचाते आये हैं लेकिन अब पहाड़ को ही ख़त्म किया जा रहा है और इसके लिए फरीदाबाद के चौकीदार लोग जिम्मेदार हैं, सारा पैदा इनकी जेब में जा रहा है.

नवीन जयहिन्द ने कहा कि आज फरीदाबाद शहर की हालत ऐसी हो गयी है कि बच्चे जन्म लेने से पहले ही दमा के मरीज बन जाते हैं, 90 फ़ीसदी बच्चों को जन्म लेने से पहले दमा और सांस की बीमारियां हो चुकी होती हैं, अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी है.

नवीन जयहिन्द ने कहा कि अगर मुझे फरीदाबाद की सेवा करने का मौका मिला तो मैं अरावली से एक भी पत्थर नहीं उठने दूंगा और फरीदाबाद की जनता को सांस की बीमारियों से बेमौत नहीं मरने दूंगा. अगर यही हाल रहा तो फरीदाबाद में लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा. पहाड़ ख़त्म होने से शुद्ध हवा भी समाप्त हो जाएगी और पानी की भी किल्लत हो जाएगी.

उन्होंने फरीदाबाद की जनता से सोच समझकर वोट करने की अपील की, उन्होंने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं जो अरावली चीरहरण करके और प्रदूषण फैलाकर जनता को बीमार बना रहे हैं और एक तरफ मैं हूँ जो जनता को बीमारियों से बचाना चाहता हूँ. उन्होंने कहा कि 12 मई को फरीदाबाद में मतदान होगा, भारी संख्या में निकलकर AAP पार्टी को वोट दें और मुझे विजयी बनाएं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: