गुरुग्राम: शहर के बिजनेसमैन जहूर बटाली के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने PMLA के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उनकी 1.03 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार जहूर बटाली पर कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए आतंकी संगठनों - लश्करे-तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन, जमात उद दावा और अन्य को फंडिंग करने का आरोप है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहूर बटाली कश्मीरी व्यापारी हैं
जहूर बटाली के खिलाफ खुफिया एजेंसियों की कई महीनों से नजर थी, सबूत मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्यवाही की गयी है.
Enforcement Directorate under PMLA attaches property worth Rs1.03 Cr of Zahoor AS Watali,a Kashmiri businessman, in the matter of terror financing by Hafiz Muhammad Saeed (Founder of Lashkar-e-Taiba and Jamaat-Ud-Dawa) and Mohd. Yusuf Shah (Head of Hizb-ul-Mujahideen) and others. pic.twitter.com/jBM6x8XafP— ANI (@ANI) March 12, 2019
Post A Comment:
0 comments: