Followers

शहीद संदीप का पार्थिक शरीर 2 बजे पहुंचेगा बल्लभगढ़, अटाली में होगा अंतिम संस्कार, उमड़ेगी भीड़

martyr-sandeep-atali-village-antim-sanskar-20-february-pulwama-attack

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले में आज उस वक्त लाखों लोगों की आँखों में आंसू आ गए जब लोगों ने सुना कि भारत माता की रक्षा करते हुए आतंकियों की गोली से शिकार फौजी संदीप शहीद हो गए, संदीप ने कई दिनों तक मौत से संघर्ष की लेकिन अंततः उन्होंने भारत माता की चरणों में अपनी जान न्योछावर कर दी.

20 फ़रवरी को शहीद संदीप का पार्थिव शरीर फरीदाबाद बल्लभगढ़ होते हुए उनके गाँव अटाली पहुंचेगा. कार्यक्रम के अनुसार करीब 2 बजे दोपहर उनका शव बल्लभगढ़ पहुंचेगा, मछगर, दयालपुर होते हुए 3 बजे उनका शव अटाली पहुंचेगा और शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.

हमारे अनुमान के अनुसार उनके अंतिम संस्कार में कई हजार की भीड़ पहुंचेगी क्योंकि फरीदाबाद में उनके अंतिम संस्कार में पहुँचने का सन्देश व्हाट्स-अप ग्रुप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी हो सकता है कि कल शहीद के अंतिम संस्कार में भीड़ का रिकॉर्ड ही टूट जाए क्योंकि फरीदाबाद की जनता संदीप पर अटूट प्रेम बरसा रही है. आज सोशल मीडिया पर संदीप को श्रद्धांजलि देने के घंटों तक ट्रेंड चलता रहा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संदीप कुमार पुलवामा हमले से तीन दिन पहले आतंकियों से लड़ते हुए उनकी गोली के शिकार हो गए थे, पत्थरबाजों ने पत्थर बरसाकर उन्हें समय से अस्पताल नहीं पहुँचने दिया जिसकी वजह से उनके शरीर का काफी खून बह गया और अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँसें लीं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments: