फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के इंचार्ज इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, बल्लभगढ़ क्षेत्र की सूबेदार कॉलोनी में एक युवक को देशी कट्टे के साथ दबोचा गया है. आपको बता दें कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में आये दिन गुंडागर्दी के मामले सामने आते रहते हैं, अब बल्लभगढ़ के गुंडों पर भी कार्यवाही शुरू हुई है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
योगेश पुत्र बीरी सिंह, निवासी - गाँव कक्रेतिया, पुलिस स्टेशन राया मथुरा, उत्तर प्रदेश. वर्तमान में हाउस नंबर 2195, सूबेदार कॉलोनी बल्लभगढ़
आरोपी के खिलाफ आदर्श नगर थाना में FIR नंबर 86, दिनांक 25 फ़रवरी 2019, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज की गयी है.
बरामदगी: एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस.
Post A Comment:
0 comments: