Followers

युवा वकीलों को कानूनी किताबें बांटकर बोले LN पाराशर, 2-4 बन जाएंगे जज तो रोशन होगा जिले का नाम

advocate-ln-parashar-distribute-law-books-young-advocates-news

फरीदाबाद: देश के इतिहास में किसी अदालत पहली बार युवा वकीलों की सहायता के लिए निःशुल्क कोचिंग का आयोजन करने वाले बार एसोशिएशन फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति एडवोकेट एल एन पाराशर सोमवार पांचवीं बार फरीदाबाद की अदालत के युवा वकीलों को कानूनी किताबों का वितरण किया। इस मौके पर बार एसोशिएशन के प्रधान बॉबी रावत ने एडवोकेट पाराशर की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि एडवोकेट पाराशर युवा वकीलों के लिए वो कर रहे हैं जो देश के इतिहास में अभी तक किसी अदालत में नहीं किया गया। बॉबी रावत ने कहा कि एडवोकेट पाराशर इस समय 70 युवा वकीलों को ज्यूडिशियली के निःशुल्क कोचिंग दिलवा रहे हैं और समय समय पर उन्हें निःशुल्क कानूनी किताबें वितरित कर रहे हैं जो एक ऐतिहासिक कदम है।

इस मौके पर एडवोकेट पाराशर ने कहा कि अदालतों में जो युवा वकील प्रैक्टिस करने पहुँचते हैं उनमे तमाम ऐसे वकील होते हैं जो बहुत ही गरीब परिवार से होते हैं और वकालत की शुरुवात में उनकी उतनी कमाई नहीं होती कि वो अपनी हर तरह की जरूरतें पूरी कर सकें। कई वकील तो अदालत आने जाने के लिए पेट्रोल का खर्च तक नहीं निकाल पाते ऐसे में उन्हें सहयोग की जरूरत पड़ती है लेकिन सरकार युवा वकीलों का कोई सहयोग नहीं करती है जिस कारण तमाम वकील जल्द ही वकालत छोड़ कोई और काम करने लग जाते हैं। अगर युवा वकीलों की मदद की जाये तो उनके कई तरह के सपने पूरे हो सकते हैं।

वकील पाराशर ने कहा कि तमाम वकीलों का जज बनने का सपना होता है कि आर्थिक हालात खराब होने के कारण उनके सपने पूरे होने से पहले ही टूट जाते हैं। वकील पाराशर ने कहा कि लगभग 30 साल की प्रैक्टिस के दौरान मैंने अदालत में बहुत कुछ देखा है और युवा वकीलों के दर्द को समझा है इसलिए मैंने युवा वकीलों की मदद करने का फैसला लिया और उनके लिए निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू करवाई और लगभग पांच माह में पांच बार उन्हें कानून की कई तरह की किताबें बाँट चुका हूँ। वकील पाराशर ने कहा कि मैं हमेशा युवा वकीलों की हर तरह की मदद आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार दो तरह की किताबें एक साथ बांटी गईं हैं जिनमे पहली किताब पढ़कर वकील जल्द अपने क्लाइंट की जमानत करवा सकेंगे जबकि दूसरी किताब पढ़कर वो जल्द जज बन सकते हैं।

वकील पाराशर ने कहा कि इस बैच में 70 वकील कोचिंग ले रहे हैं। सोमवार 200 किताबें बांटी गईं। अगले बैच के वकीलों को भी इस तरह की किताबें वितरित की जाएंगी। अगला बैच भी निःशुल्क होगा। उन्होंने कहा कि युवा वकीलों को अच्छे से अच्छे जज और जाने मानें वकील कोचिंग देते हैं और आने वाले समय में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज भी वकीलों को कोचिंग दे सकते हैं जिनसे बात की जा रही है। इस मौके पर लोकेश पाराशर, सचिन पाराशर, संजीव ठाकुर, हितेश पाराशर, सोम दत्त शर्मा, विश्वेन्द्र अत्री, आशीष, वरुण, एनएस मान, बीड़ी कौशिक, विष्णु दत्त, सुधाकर पांडेय, अभिनीत, हिमांशु डबास, सुमित नागर, बृजमोहन शर्मा, दीपक, सोहन, पंकज मेंहदीरत्ता, एडवोकेट सोनिया, एडवोकेट दीपिका शर्मा आदि मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: