Followers

खाली बोरे की तुलना भरे बोरे से करके युवराज, जिद्दी बच्चे की तरह राफेल पर मचाए हुए हैं शोर: KPG

minister-krishan-pal-gurjar-tweet-about-rahul-gandhi-rafale-issue

फरीदाबाद: लोकसभा में पिछले 2 दिनों से राफेल डील पर चर्चा चल रही है. आज कई भाजपा और सत्ताधारी पार्टी के सांसदों ने राफेल डील पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के आरोपों का जवाब दिया. अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बहुत ही अच्छे तर्कों से राफेल डील के बारे में अपनी बात रखी जिसका जिक्र फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने ट्वीट में किया है.

कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने ट्वीट में लिखा है - 

"लोकसभा में अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा जी ने रफाल पर कांग्रेस के युवराज की नासमझी को अद्भुत तरह से समझाया। 

मानिये टाट की बोरी का दाम 100 रुपये है, उसमे गेंहू डाल दें तो उसका दाम 1000 हो जाता है, चावल डाल दें तो 2000 और अगर दाल डाल दें तो 3000 हो जाता है।

वैसे ही पहले कांग्रेस खाली बोरा खरीद रही थी, परंतु मोदी जी ने देश की सुरक्षा को आगे रखते हुए रफाल जहाज के साथ लड़ाकू हथियार और अन्य सुविधाएं भी खरीदी। 

अब आप समझ सकते हैं कि कैसे युवराज खाली बोरे के दाम की तुलना भरे बोरे से करते हुए ज़िद्दी बच्चे की तरह हंगामा मचाये हुए हैं।"
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: