फरीदाबाद: शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं हरियाणा अब तक के मुख्य संपादक पुष्पेंद्र सिंह राजपूत का जन्मदिन एक जनवरी से ही शहर की समाजसेवी संस्थाओं एवं शहर के विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा मनाना जारी है।
इस कड़ी में बुद्धवार को जिला बार एसोशिएशन के प्रधान बॉबी रावत और हरियाणा कांग्रेस लीगल विभाग ने फरीदाबाद सेक्टर 12 में उनका जनदिन मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। जिला बार एसोशिएशन के प्रधान बॉबी रावत ने पुष्पेंद्र सिंह राजपूत को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि राजपूत ने अपनी लेखनी से समाज को बहुत कुछ दिया है और उनकी निर्भीक लेखनी से शहर की जनता की तमाम तरह की समस्याएं दूर होती हैं।
उन्होंने कहा कि हमें ऐसे निर्भीक पत्रकार की जरूरत है जो शहर की भलाई के लिए पत्रकारिता करते हों। इस मौके पर बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजीव चौधरी ने पुष्पेंद्र सिंह राजपूत को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
पुष्पेंद्र सिंह राजपूत को जन्मदिन की बधाई देत्ते हुए हरियाणा यूथ कांग्रेस के लीगल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खटाना ने कहा कि राजपूत ने सोशल मीडिया के माध्यम से फरीदाबाद को एक नई पहचान दी है और एक दशक से ज्यादा समय से बिना रुके, बिना झुके शहर की समस्याओं को उठाकर उनका समाधान करवाते हैं। इस मौके पर एडवोकेट शाहनवाज सहित बार एसोशिएशन के कई वकील मजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: