Followers

CIA सेक्टर-30 इंस्पेक्टर विमल की टीम ने मारा बड़ा हाथ, इंटरनेशनल चरस माफिया को दबोचा, पढ़ें

inspector-vimal-kumar-cia-sector-30-arrested-international-drug-peddler

फरीदाबाद: पिछले कुछ समय से फरीदाबाद में कई ड्रग माफिया दबोचे गए हैं, ये लोग फरीदाबाद एवं NCR की जनता को नशे का आदी बनाकर अपना धंधा चमकाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन फरीदाबाद पुलिस समय समय पर इन्हें पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाती रहती है. आज क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम ने एक इंटरनेशनल ड्रग पेडलर को दबोचा है जिसके पास से करीब 60 लाख रुपए की 6 किलो 466 ग्राम चरस की बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी सत्यम लंदन एवं हांगकांग में भी ड्रग सप्लाई करता था।

पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर एवं लोकेंद्र कुमार डीसीपी अपराध के नेतृत्व में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने आरोपी सत्यम को दबोचकर उसके पास से लगभग 60 लाख रुपए कीमत की 6 किलो 466 ग्राम चरस बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का विवरण:

1. सत्यम पुत्र अनिल निवासी गोल फुटार, वाड़ा नंबर 5, बागमती जिला काठमांडू नेपाल।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 इंस्पेक्टर विमल ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें एएसआई सतीश कुमार, एएसआई अनूप कुमार, ईएसआई सतीश कुमार, एचसी दलबीर, यशपाल, सतीश और कांस्टेबल संदीप को लिया गया था।

टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को बदरपुर बॉर्डर से ट्राली बैग सहित गिरफ्तार किया है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी सत्यम जो हांगकांग का रहने वाला है और भारत में आकर अलीगढ़ यूपी से चरस लेकर नेपाल हांगकांग व अन्य देशों में भी सप्लाई का काम करता था।

उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी भारत में तीन बार आ चुका है, आरोपी नेपाल के रास्ते से हांगकांग लंदन व अन्य देशों में भी चरस की सप्लाई करता था।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी सत्यम अपने पिता के साथ हांगकांग में रहता था जो वहां पर हांगकांग के जोल्डन शहर में THE PAWN BAR AND RESTAURANT में सुपरवाइजर की नौकरी करता है।

आरोपी की मां U.K. के शहर London में BOXYLY नामक RESTAURANT मे काम करती है।

आरोपी ने नेपाल में रहकर 12वीं तक की पढ़ाई की है, आरोपी भारत से चरस लेकर नेपाल के रास्ते अन्य देशों में सप्लाई का काम करता है।

आरोपी ने खुलासा करते हुए बतलाया कि वह अपनी ट्रॉली बैग में खुफिया जगह बना कर चरस को अन्य देशों में ले जाता था।

आरोपी भारत मे 4 बार आ चुका हैं, अतिम बार आरोपी 4 जनवरी को भारत आया था। आरोपी जब भी भारत आता था तो एनसीआर के होटलों में 8/10 दिन रुकता था जिससे कि कोई व्यक्ति उस पर शक ना करें।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी से 6 किलो 466 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसका मूल्य मार्केट में 60 लाख रुo के करीब बताया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट मे पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी से इस संबंध में और जानकारी जुटाई जायेगी (PRO CP Office FBD)

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: