फरीदाबाद: फरीदाबाद की कई बेटे-बेटियां देश विदेश में जिले का नाम रोशन कर रही हैं. इसी तरह से ताजूपुरा गाँव की बेटी डॉ अरुणिमा सिन्हा ने भी जिले का नाम रोशन किया है जिसकी वजह से 13 जनवरी 2019 को ताजूपुरा गाँव में उनका स्वागत होगा.
ताजूपुरा के सरपंच संजीव सिंह के अनुसार 13 जनवरी को दिन में 12 बजे व्यायामशाला में स्वागत किया जाएगा.
बता दें कि डॉ अरुणिमा सिन्हा (राष्ट्रपति द्वारा पदम श्री से सम्मानित) विश्व की सबसे ऊंची सात चोटियों पर भारत का झंडा फहराने के बाद वल्र्ड रिकॉर्ड बनाकर गांव ताजूपुर में पहुंच रही हैं.
डॉ अरुणिमा सिन्हा संजीव सिंह सरपंच के भतीजे की पत्नी हैं.
Post A Comment:
0 comments: