Followers

वकीलों ने उठायी बल्लभगढ़ के तहसीलदार के खिलाफ आवाज, रिश्वतखोरी का लगाया आरोप

ballabhgarh-tahseeldar-accused-for-corruption-by-faridabad-advocate

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले के तहसीलदारों से वैसे तो पूरे जिले की जनता परेशान है लेकिन इनके खिलाफ आवाज उठाने की कोई हिम्मत नहीं करता और ना ही हरियाणा सरकार इनके खिलाफ कोई कार्यवाही करती है, आज फरीदाबाद कोर्ट के वकीलों ने भी बल्लभगढ़ के तहसीलदार पर रिश्वतखोरी और पैसे लेकर काम ना करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और कई वकीलों ने मिलकर DCP को उनके खिलाफ शिकायत दी.

बार एसोसिएशन के प्रधान बॉबी रावत ने बताया कि बल्लभगढ़ के तहसीलदार से वकील बहुत परेशान हैं, हमें शिकायत मिली है कि ये पैसे अधिक मांगते हैं, अधिक पैसे लेकर रजिस्ट्री करते हैं, इन्होने हेराफेरी कर रखी है, इन्होने सभी तरह की रजिस्ट्रियों के रेट बना रखे हैं, हम इनके खिलाफ कायवाही करवाना चाहते हैं.

आज वकीलों ने मिलकर बल्लभगढ़ के तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी की, वकीलों ने बताया कि बल्लभगढ़ तहसील में रजिस्ट्री पर साइन कराने के दाम फिक्स है। इस मामले में सभी वकीलों ने मिलकर बल्लभगढ़ के डीसीपी को तहसीलदार के खिलाफ लिखित शिकायत दी है और तहसीलदार की जांच करवाने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: