फरीदाबाद: शहर की सामाजिक संस्था सर्व समाज स्वाभिमान मंच की रविवार को बैठक हुई जिसमें जाति धर्म भुलाकर आपसी सौहार्द व भाई चारा स्थापित करने की सपथ ली गयी.
इस बैठक में मुख्य अतिथि डा रमेशलाल मौर्य थे. बैठक की अध्यक्षता डा सुशील कुमार करदम ने की, जिसमें मंच संचालन राम अवतार सिंगर व राम वकस ठेकेदार ने की व डा धर्म पाल गौतम, राजू डागर, बुद्धन सिंह, इलियास खान, सुमित मौर्य, डा तोहिद अहमद आदि मुख्य रूप से उपसथति रहे
Post A Comment:
0 comments: