Followers

ESI अस्पतालों में होगा सबका इलाज, मंत्री विपुल गोयल बोले, गरीबों के लिए संकल्पित है मोदी सरकार

minister-vipul-goel-happy-modi-sarkar-open-esi-hospitals-for-public

फरीदाबाद: कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीबों और खासकर फरीदाबाद वालों को बहुत बड़ी खुशखबरी सुनाई. मोदी सरकार ने ESI अस्पतालों को सबके लिए खोल दिया है. फरीदाबाद वालों को सबसे बड़ी खुशखबरी है क्योंकि फरीदाबाद में देश का सबसे बड़ा ESI अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बना है हालाँकि अभी पूरा सेट-अप नहीं हो पाया है. अगर पूरा सेट-अप हो गया तो यह गरीबों के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट होगा.

मोदी सरकार के इस ऐलान से फरीदाबाद के विधायक और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने ख़ुशी जताई. उन्होंने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा - गरीबों को सस्ता और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को संकल्पित है मोदी सरकार, अब कर्मचारी राज्य बीमा निगम देगा गैर-बीमाकृत लोगों को भी मेडिकल सुविधा.



फरीदाबाद की गरीब जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है, पहले हमारे शहर में बने ESI हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में गैर बीमा-धारक इलाज नहीं करवा सकते थे लेकिन अब ESI अस्पतालों में गैर-बीमा धारक भी इलाज करवा सकते हैं.

ईलाज के लिए कुछ शर्तें
  1. गैर बीमा-धारकों को OPD में ईलाज के लिए 10 रुपये की फीस देनी पड़ेगी
  2. भर्ती होने पर CGHC पैकेज का 25 फ़ीसदी फीस देनी होगी
  3. दवाइयाँ वास्तविक कीमत पर उपलब्ध करवाई जाएगी

मोदी सरकार की स्कीम के तहत ESI में ईलाज के लिए मामूली फीस देनी पड़ेगी और उचित रेट पर दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. ESI अस्पतालों में स्टाफ भी बढाया जाएगा - सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, बीमा चिकित्सा अधिकारी, इंजीनियर, अध्यापक, पैरामेडिकल और नर्सिंग कैडर, यूडीसी और स्टेनोग्राफर जैसे 5200 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ESI अस्पतालों में सिर्फ प्राइवेट संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवार के इलाज की मंजूरी है. अन्य लोग ESI अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते थे लेकिन मोदी सरकार के फैसले के बाद अब अन्य लोग भी ESI अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Politics

Post A Comment:

0 comments: