फरीदाबाद: नवादा कॉलोनी में नाबालिक के साथ गैंगरेप मामले में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने तेज एक्शन दिखाया है. उन्होंने आरोपियों की धर पकड़ के लिए चार टीमें गठित की हैं. एसीपी एनआईटी और एसीपी मुजेसर सहित क्राइम ब्रांच और महिला थाना 21A व डबुआ थाना की 4 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिय छापेमारी कर रही है।
पीड़िता का बीके हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया है इसके अलावा जज पूर्व मेहरा की कोर्ट में पीडिता के बयान दर्ज करवाए गए.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ एक पीडिता एक आरोपी भगत को पहचानती है जबकि तीन अन्य आरोपियों को नहीं पहचानती है, पुलिस इन्हें शीघ्र पकड़ने का भरोसा दे रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ एक पीडिता एक आरोपी भगत को पहचानती है जबकि तीन अन्य आरोपियों को नहीं पहचानती है, पुलिस इन्हें शीघ्र पकड़ने का भरोसा दे रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 दबंगों ने इसी नाबालिक के साथ 11 नवम्बर को भी गैंगरेप किया था और डरा धमकाकर उसे चुप रहने को मजबूर कर दिया था. कल दो आरोपी फिर से रात में नाबालिक को उठा ले गए और रात भर उसके साथ गैंगरेप किया. सुबह पीडिता को डरा धमकाकर वापस भेज दिया गया लेकिन उसने परिजनों के सामने सारी कहानी बयान कर दी जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गयी.
फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में काफी तेज एक्शन दिखाया. इस मामले में तुरंत FIR दर्ज करके पीडिता को मेडिकल के लिए भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पीडिता के बयान भी दर्ज करा दिए.
इस मामले में कोर्ट में वकील विश्वेन्द्र अत्री ने बताया कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, FIR नंबर 98/2018 है. धारा - IPC 363, 450, 506, 6 Posco Act (अपहरण,जान से मारने की धमकी व दुष्कर्म) लगाई गयी हैं.
फरीदाबाद पुलिस ने इस मामले में काफी तेज एक्शन दिखाया. इस मामले में तुरंत FIR दर्ज करके पीडिता को मेडिकल के लिए भेजा गया. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पीडिता के बयान भी दर्ज करा दिए.
इस मामले में कोर्ट में वकील विश्वेन्द्र अत्री ने बताया कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, FIR नंबर 98/2018 है. धारा - IPC 363, 450, 506, 6 Posco Act (अपहरण,जान से मारने की धमकी व दुष्कर्म) लगाई गयी हैं.
Post A Comment:
0 comments: