Followers

विधायक ललित नागर से दो-दो हाथ करने को तैयार हुए देवेन्द्र चौधरी, बताया 'आरोप लगाने वाला विधायक'

devender-chaudhary-attack-lalit-nagar-in-tigaon-for-accusing-regularly

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: तिगांव विधानसभा के MLA उम्मीदवार देवेन्द्र चौधरी ने कल बड़ी जनसभा करके अपनी बड़ी ताकत का परिचय दिया. 150 करोड़ रुपये के सीवर लाइन विकास प्रोजेक्ट की शुरुआत करके उन्होंने मौजूदा विधायक ललित नागर पर जोरदार हमला बोला.

देवेन्द्र चौधरी ने ललित नागर के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि एक तरफ हम तिगांव विधानसभा में काम करवा रहे हैं तो दूसरी तरफ मौजूदा विधायक विकास का कोई भी काम नहीं करवा रहे हैं, काम कराने के बजाय वह रोजाना आरोप लगाते रहते हैं कि इस सरकार में ये नहीं हुआ, वो नहीं हुआ, यहाँ की जनता ने उन्हें वोट देकर विधायक बनाया लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी भूलकर सिर्फ आरोप लगाने में व्यस्त हैं.

देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि हमने इस क्षेत्र में कई सामुदाइक केंद्र बनाए, विकास की शुरुआत की, हम हर तरफ काम करवाने की कोशिश कर रहे हैं वहीँ वर्तमान विधायक सिर्फ आरोप लगाने में व्यस्त हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: