फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जो रात में घर के बाहर खड़ी बाइक को उड़ा लेते थे, इनके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज था. (Fir no 727 dt. 17.9.18 U/S 379 IPC). इनके पास से चोरो की बाइक भी बरामद कर ली गयी है.
पकडे गए आरोपियों का विवरण
- भूरा पुत्र जबरा, निवासी - सेक्टर-3, बल्लभगढ़
- तालीम पुत्र जान मुहम्मद, निवासी - सेक्टर-3, बल्लभगढ़
- मोसम चिल्ली, पुत्र फजरू, निवासी - सेक्टर-3, बल्लभगढ़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उमेद यादव, निवासी B-9/4 अशोका एन्क्लेव, फरीदाबाद की मोटरसाइकिल 17-8-2018 की रात को घर के बाहर खड़ी थी तो इन चोरों ने उसे उठा लिया था. उन्होंने सराय ख्वाजा थाने में मामला दर्ज करवाया था. उमेद यादव मोबाइल - 9773974516.
Post A Comment:
0 comments: