फरीदाबाद, 24 अक्टूबर: सेक्टर-30 एवं सेक्टर 85 क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने उप-महापौर मनमोहन गर्ग को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों व पुलिस उपायुक्त अपराध लोकेंद्र सिंह आईपीएस के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए टीम संदीप मोर ने शहर के महापौर मनमोहन गर्ग (पुत्र पोखर मल गर्ग निवासी 1306 डी सेक्टर 14 फरीदाबाद) को एक केस में गवाही ना देने और जान से मारने की धमकी दी, इसके अलावा उनसे 500000 लाख रुपये की फिरौती मांगने के जुर्म में दीपक उर्फ दीपू निवासी अजरौंदा को गिरफ्तार कर लिया है.
आपको अवगत करा दें कि मनमोहन गर्ग जो कि फरीदाबाद में उप-महापौर के पद पर कार्यरत हैं, करीब 1 साल पहले मनमोहन गर्ग के बेटे व आरोपी दीपक उर्फ दीपू निवासी अजरौंदा के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें दीपक ने मनमोहन गर्ग के बेटे सिद्धार्थ के हाथ पैर तोड़ दिए थे, जिस पर दीपक के खिलाफ थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज रजिस्टर हुआ था.
अब उसी मुकदमा में गवाही की तारीख आने के बाद दीपक उर्फ दीपू ने अपने खिलाफ गवाही ना देने के लिए दोक से मनमोहन गर्ग को एक पत्र भेजा जिसमें जिसमें साफ-साफ लिखा गया था कि यदि तुमने मेरे खिलाफ गवाही दी तो इसका अंजाम बुरा होगा, पत्र में मनमोहन गर्ग को जान से मारने की धमकी देते हुए ₹500000 की रंगदारी भी मांगी.
मनमोहन सिंह ने समय रहते इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिस पर अभियोग संख्या 1057 दिनांक 20.10.2018 धारा 387, 506 भारतीय दंड संहिता थाना फरीदाबाद सेंट्रल दर्ज रजिस्टर किया गया.
इस पर कार्रवाई करते हुए दिनांक 23.10.18 को आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र घनश्याम निवासी अजरौंदा को गिरफ्तार कर लिया है.
Post A Comment:
0 comments: