फरीदाबाद 19 अक्टूबर: देश विदेश में भारत का नाम रोशन करने वाले फरीदाबाद के धुरंधर बॉक्सर सागर नरवत कल तंजानिया के बॉक्सर अब्दुल्लाह मुंजा से भिड़ेंगे.
प्रो बॉक्सिंग नाइट का यह मुकाबला क्राउन प्लाजा मॉल सेक्टर 15 Aमें खेला जाएगा जिसमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि होंगे, इसके अलावा शहर की जानी मानी हस्तियां भी इसमें शिरकत करेंगी.
बॉक्सर सागर नरवत ने वकील LN पराशर से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद लिया. वकील पाराशर भी सागर से मिलकर बहुत खुश हुए और भी विजई भव का आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम पूरी तरह से आपके साथ है, आप ऐसे ही फरीदाबाद और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करते रहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कल आप की जीत जरूर होगी.
वकील पाराशर ने बॉक्सर सागर नरवत को सलाह देते हुए कहा कि आप शुद्ध देसी घी और दूध का सेवन कीजिए जिससे आपको शारीरिक बल प्राप्त होगा और दुनिया का कोई भी बॉक्सर आपका मुकाबला नहीं कर सकेगा.
Post A Comment:
0 comments: