Followers

बारिश के बाद नंगला-पार्ट-1, 27 फीट रोड का बुरा हाल

nit-vidhansabha-nangla-part-1-27-feet-road-kalija-mandir-water-logging
फरीदाबाद, 3 सितम्बर: फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया गया है लेकिन बारिश के बाद स्मार्ट सिटी की पोल खुल जाती है, हमारे पास एक शिकायत आयी है NIT विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नंगला पार्ट एक, 27 फीट रोड, नजदीक कलीजा मंदिर की.

यहाँ पर पानी की निकासी की समस्या के चलते बारिश के बाद काफी पानी जमा हो जाता है जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है.

यहाँ के लोगों का कहना है कि - यहाँ पर सुभाष चौक, भड़ाना चौक और अटल चौक का पानी आकर जमा होता है और कई दिनों तक लोगों की जिंदगी नरक बन जाती है. 

यहाँ के लोगों की स्थानीय पार्षद, विधायक और नगर निगम से मांग है कि पानी की निकासी की समस्या को जल्द ख़त्म करें ताकि लोगों को नरक जैसी जिंदगी से छुटकारा मिले.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: