Followers

मेरे 1.30 करोड़ रुपये हड़पने के लिए विधायक मूलचंद शर्मा दे रहे बेईमानों का साथ: मुकेश गुप्ता

mukesh-gupta-accused-mla-moolchand-sharma-saving-fraud-mohit-goel

फरीदाबाद, 30 सितम्बर: फरीदाबाद के बिजनेसमैन मुकेश गुप्ता ने बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा पर आरोप लगाया है कि उनके दिए हुए 1.30 करोड़ रुपये हड़पने में विधायक मूलचंद शर्मा बेईमानों का साथ दे रहे हैं और इस मामले को राजनीतिक रंग हमारे साथ अन्याय कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि जिस मोहित गोयल को विधायक जी नादान और नाबालिक बता रहे हैं वह 28-29 साल का जवान है और जिस फर्म को हमने उधार दिया था उस फर्म में पार्टनर है, यही नहीं उसके नाम पर बेईमानी, धोखाधड़ी और जालसाजी का एक और मामला सेक्टर - 7 पुलिस चौकी में दर्ज है जिसकी FIR नंबर 640 है.

मुकेश गुप्ता ने कहा कि विधायक जी को देखना चाहिए था कि वह किसको बचा रहे हैं, जिसपर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं उसे बचाने की कोशिश करके वह अपना ही नुकसान कर रहे हैं क्योंकि जनता सब कुछ देख रही है.

मोहित गोयल के थर्ड डिग्री टॉर्चर के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा मुकेश गुप्ता ने कहा कि यह मामला सीपी के आदेश के बाद 29 जुलाई 2018 को दर्ज हुआ था, मेरा एरिया ओल्ड पड़ता है इसलिए ओल्ड फरीदाबाद पुलिस इसकी जांच कर रही थी, इन लोगों को पूछताछ के लिए कई बार बुलाया गया लेकिन चारों आरोपियों - मिथिलेश गोयल, राम गोपाल गोयल, सुभाष गोयल और वैभव गोयल ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए और तफ्शीश में शामिल नहीं हुए. उसके बाद इन्होने सेशन कोर्ट में बेल लगाई जहाँ से इनकी बेल खारिज हो गयी, हाईकोर्ट से भी इनकी बेल खारिज हुई है.

उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष खुद DCP क्राइम लोकेन्द्र सिंह के पास गया था और वहां पर बहाना बनाया कि हमने पैसे के बदले चीनी दे दी है जबकि मुझे कोई चीनी नहीं मिली और ना ही मेरा चीनी का काम है, इनके पास कोई रशीद नहीं है, कोई बिल नहीं है, कोई रिसीविंग नहीं है, फर्जी बिल बना दिए गए हैं, यह भी एक तरह की धोखाधड़ी है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने ही जांच की फाइल क्राइम ब्रांच बॉर्डर में भेजी थी, संदीप चहल ने मोहित गोयल को पूछताछ के लिए बुलाया था और उससे उसकी माँ मिथिलेश के बारे में पूछा था क्योंकि वह फरार थीं, मोहित गोयल के साथ कोई टॉर्चर नहीं हुआ, एक वीडियो में दिख रहा है कि वह शुरू शुरू में अपने पैरों पर आराम से खड़ा होता है लेकिन मीडिया को दिखाने के लिए उसे अचानक दो लोग दोनों कन्धों पर टांग लेते हैं और थर्ड डिग्री टॉर्चर की झूठी कहानी रचकर इमानदार अफसर संदीप चहल पर भी झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये लोग मेरा पैसा वापस नहीं करना चाहते हैं, विधायक भी इस मामले को राजनीतिक रंग देकर इन्हें बचा रहे हैं, अब कोई अफसर मेरी फाइल लेने से डरेगा क्योंकि विधायक उनपर थर्ड डिग्री टॉर्चर के आरोप लगाकर उसकी नौकरी ख़त्म करवाने की कोशिश करेंगे, विधायक जी ऐसा करके सरासर मेरे साथ अन्याय कर रहे हैं और मेरा पैसा हड़पने में बेईमानों का साथ दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: