फरीदाबाद, 30 सितम्बर: 29 साल के व्यापारी मोहित गुप्ता को नाबालिग और नादान बताकर बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा अपनी हंसी उड़वा रहे हैं. अब उनके नादान व्यापारी पर फ्रॉड, 420, धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है.
यह मामला 11 सितम्बर को सेक्टर-7 पुलिस चौकी में दर्ज हुआ था, इसमें मोहित गुप्ता के अलावा मिथिलेश गुप्ता और अजय आहूजा भी आरोपी हैं, इनपर करीब 46, 75000 रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है और इसकी जांच चल रही है, इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है.
इसी मोहित गुप्ता को दो दिन पहले एक अन्य फ्रॉड के मामले में बॉर्डर क्राइम ब्रांच के प्रभारी संदीप चहल ने पूछताछ के लिए अरेस्ट किया था लेकिन मूलचंद शर्मा ने उनपर मोहित गुप्ता को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का आरोप लगाकर उनकी शिकायत DGP हरियाणा से कर दी और उनका ट्रान्सफर करवा दिया, हालाँकि एक वीडियो में साफ़ साफ दिख रहा है कि मोहित गुप्ता अपने पैरों पर आराम से खड़ा है लेकिन मीडिया को दिखाने के लिए उसे दो लोग अपने कन्धों पर टांगकर फोटो खिंचवाते हैं ताकि सच में लगे कि उसको थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया है. देखिये ये वीडियो और समझिये पूरी नौटंकी -
अब सवाल यह उठता है कि यह नौटंकी मूलचंद शर्मा ने खुद रची है या उन्हें भी नौटंकी रचकर गुमराह किया जा रहा है. विधायक ने मोहित गुप्ता को नादान और नाबालिक भी बताया था जो उनकी नीयत पर सवाल खड़ा करता है, मोहित गुप्ता पर धोखाधड़ी, जालसाजी और फ्रॉड का एक और मामला सेक्टर - 7 थाने में दर्ज हुआ है. अब सवाल यह उठता है कि क्या मूलचंद शर्मा इन लोगों को बचाना चाहते हैं, मूलचंद इन्हें नादान बता रहे हैं तो क्या इन्हें ऐसा काम करने की छूट दे देनी चाहिए, कल को अगर कोई पुलिस अफसर इन्हें अरेस्ट करके पूछताछ करेगा तो मूलचंद शर्मा ऐसे ही थर्ड डिग्री का आरोप लगाकर उसका ट्रान्सफर या सस्पेंड करवा देंगे जिस तरह के आरोप उन्होंने क्राइम ब्रांच बॉर्डर के प्रभारी संदीप चहल पर लगा दिए.
फरीदाबाद में घटिया पॉलिटिक्स की शुरुआत हो रही है और इसमें बहादुर पुलिस अफसरों को भी बलि का बकरा बनाया जा रहा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर मूलचंद की चले तो क्या मोहित गुप्ता पर दर्ज हुए धोखाधड़ी के मुक़दमे की जांच नहीं होनी चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो गरीबों को न्याय कैसे मिलेगा, जिसकी जमीन हडपी गयी है, जिन्सके 46 लाख रुपये लुटे गए हैं उसे इन्साफ कैसे मिलेगा.
Post A Comment:
0 comments: