फरीदाबाद, 9 सितम्बर: फरीदाबाद के धुरंधर बॉक्सर सागत नर्वत ने कलकत्ता में भी अपनी बॉक्सिंग का जलवा दिखाया है. 8 सितम्बर को कोलकाता मे हुए अमजद ख़ान बॉक्सिंग फ़ाउंडेशन कीं सेकंड प्रफ़ेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप में सागर नर्वत ने दूसरे बॉक्सर शादाब खान को अपने मुक्कों से धुनकर हरियाणा और फरीदाबाद का नाम रोशन कर दिया.
मैच जीतने के बाद बॉक्सर सागर नर्वत को मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के भाई ने समानीत किया. इस मैच मे वो मुख्य अतिथ के तौर पर उपस्थित थे. सागर नर्वत को वेल्टरवेट में भारत के बेस्ट बॉक्सर का अवार्ड भी मिला है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉक्सर सागर नर्वत बॉक्सर इंटर्नैशनल लेवल पर भी कई बार देश का नाम रोशन कर हैं. भारत में उन्होंने पांचवीं प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट जीती है.
बता चलें कि 15 सितम्बर को गुरुग्राम में भी सागर नर्वत की बॉक्सिंग का जलवा दिखने वाला है, उनके और चाइना के बॉक्सर जांग तन के बीच गुड़गाँव के ताऊ देवीलाल स्टेडीयम मे फ़ाइट होगी जो नीओ स्पोर्ट्स पर शाम 6 बजे से लाइव होंगी.
सागर नर्वत ने कहा कि अगर फरीदाबाद, हरियाणा और देशवासियों का आशीर्वाद मिला तो चीनी मुक्केबाद को हराकर एक बार फिर से देश का नाम रोशन करेंगे और फरीदाबाद वासियों को गर्व का अनुभव कराएंगे.
Post A Comment:
0 comments: