फरीदाबाद, 28 सितम्बर: बाईपास पर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, एक युवक राहुल और उसकी माँ के हाथ-पैर तोड़कर उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है, दोनों को अलग अलग जगह पर एक ही गुंडा गैंग ने मारा है, धारदार हथियारों से हमले की भी सूचना है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है.
युवक राहुल पर हमले की जांच ओल्ड फरीदाबाद पुलिस कर रही है जबकि उसकी माँ पर हमले की जांच खेडी थाना पुलिस कर रही है, राहुल का इलाज फरीदाबाद के ही एक अस्पताल में चल रहा है जबकि उसकी माँ की गंभीर देखकर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रिफर कर दिया गया हालाँकि उसके परिजन उन्हें सफदरजंग के बजाय एक अन्य निजी अस्पताल में ले गए हैं.
इस घटना से नाराज परिजनों ने 17 -18 चौक पर जमकर हंगामा किया और रोड जाम करने का प्रयास किया, इस मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. इस हमले के आरोप टोनी और उसकी गैंग पर लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच चल रही है.


Post A Comment:
0 comments: