Followers

युवा वकीलों को अंग्रेजी, योगा और जज से ट्रेनिंग दिलाकर हर तरह से सक्षम बनाएंगे वकील LN पाराशर

faridabad-advocate-ln-parashar-training-young-advocate-english-yoga-law

फरीदाबाद, 30 सितम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर ने कोर्ट के युवा वकीलों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कई प्लान बनाए हैं.

वकील पाराशर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने युवा वकीलों को हर तरह से सक्षम बनाने के लिए चार कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है.
  • युवा वकीलों का हेजीटेशन दूर करने के लिए अंग्रेजी का कोर्स
  • युवा वकीलों के स्वास्थय को बेहतर बनाने के लिए योग की ट्रेनिंग
  • युवा वकीलों की शारीरिक मजबूती के लिए 2 स्पोर्ट किट 
  • युवा वकीलों को कानूनी एक्सपर्ट बनाने के लिए पूर्व जज से ट्रेनिंग
वकील पाराशर ने बनाया कि बैंगलोर में एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और डीन रहे सतेंदर सिंह युवा वकीलों को अंग्रेजी सिखाने के लिए राजी हो गए हैं, वह सप्ताह में एक या दो दिन युवा वकीलों के लिए अंग्रेजी की क्लासेज लगाएंगे.

इसके अलावा पूर्व जज अभय सिंह युवा वकीलों को लॉ की ट्रेनिंग देंगे और पैरवी करने में एक्सपर्ट बनाएंगे. इससे युवा वकीलों को ट्रेनिंग लेने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट के ही एक वकील सफ्ताह में एक दिन योगा सिखाएंगे.

वकील पाराशर ने बताया कि फरीदाबाद कोर्ट के वकील मेरा परिवार हैं, खासकर युवा वकीलों के भविष्य को बेहतर बनाने और उन्हें हर तरह से सक्षम बनाने का मैंने सपना देखा है जिसे पूरा करना चाहता हूँ. इसी लिए मैंने पहले उन्हें कानूनी किताबें बांटी, अब उन्हें अंग्रेजी, योग और लॉ सिखाने का प्लान तैयार किया है.

वकील पाराशर ने कहा कि मैं ये सब अपने खर्चे से करता हूँ, आगे जो भी मुझसे बन पड़ेगा वो करूँगा. उन्होंने ये भी कहा कि मेरा मकसद कोई चुनाव लड़ना नहीं है, मेरा वकालत का समय करीब करीब पूरा हो चुका है, अब मैं सिर्फ युवा वकीलों की बेहतरी के लिए काम करना चाहता हूँ.

वकील पाराशर ने यह भी बताया कि वह कुछ दिनों में चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री और कुछ विधायकों से मिलेंगे और उनसे कोर्ट के युवा वकीलों के लिए 10 हजार महीना सम्मान भत्ता देने की मांग करेंगे.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: