फरीदाबाद, 8 सितम्बर: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने अवैध गाजे के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पकडे गए आरोपी का विवरण
जीतेन्द्र उर्फ़ बिट्टू, पुत्र - वेद प्रकाश, निवासी - तिगांव, फरीदाबाद.
इस मामले में सेक्टर-31 थाने में FIR दर्ज की गयी है (Fir no 535 dt. 06.08.18 U/s 20-61-85 Ndps Act)
आरोपी के पास से 1.100 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.
Post A Comment:
0 comments: