Followers

प्रशासन ने ढहाई बाटा चौक पर अवैध दुकानें, भारी पुलिस बल मौजूद, जमकर हुआ हंगामा

bata-road-tool-market-tod-fod-by-mcf-and-police-prashasan-news

फरीदाबाद, 25 सितम्बर: आज बाटा रोड टूल मार्किट की अवैध दुकानें हटाई जा रही हैं जिसकी वजह से दुकानदारों और पुलिस बल के बीच काफी जोर आजमाइश हो रही है, पुलिस प्रशासन की इतनी बड़ी कार्यवाही से दुकानदार नाराज हैं.

बाटा टूल मार्किट की ये दुकानें काफी समय से बनी हुई थीं लेकिन प्रशासन ने इन्हें हटाने का निर्णय कर लिया है, आज डीसी के आदेश पर यह कार्यवाही हो रही है, मौके पर नगर निगम के आला अधिकारी और बल्लभगढ़ के एसडीएम भी मौजूद हैं.

व्यापारियों का कहना है कि यह प्लाट उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खरीद लिया है इसलिए हमें यहाँ से हटाया जा रहा है, हम यहाँ से 40 वर्षों से काम कर रहे हैं, प्रशासन और सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: