फरीदाबाद 12 सितंबर 2018: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और कोर्ट के वरिष्ठ वकील LN पाराशर ने आज सुबह 11:00 बजे अपने चेंबर 382 में कोर्ट के वकीलों को 3 किताबें मुफ्त में बांटी. किताबें बांटने का कार्यक्रम अभी भी जारी है और शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा, कोर्ट के युवा वकील शाम 5:00 बजे तक किताबें लेने के लिए वकील LN पराशर से मिल सकते हैं.
किताबें लेने के लिए युवा वकीलों में भी काफी क्रेज दिखा. युवा वकील किताबें पाकर काफी खुश दिखे और वकील LN पाराशर के काम की तारीफ की. अधिकतर युवाओं ने कहा बाबूजी LN पाराशर बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं और हमारा उत्साह बढ़ा रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वकील पराशर ने आज कोर्ट के युवा वकीलों को निम्नलिखित तीन किताबें, रजिस्टर और पेन गिफ्ट में दिया है
- एडवोकेट एक्ट की किताब
- द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया
- एंटी करप्शन एक्ट की किताब
- एक रजिस्टर
- एक पेन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वकील एल एन पाराशर ने पिछले महीने भी करीब 700 सीआरपीसी और एक्ट की किताबें युवा वकीलों को मुफ्त में बांंटी थी, फरीदाबाद में पहली बार कोई वकील अपनी ही कोर्ट के युवा वकीलों को मुफ्त में किताबें बांटकर उनके उत्साहवर्धन और प्रोफेशनल स्किल बढ़ाने का काम कर रहा है इसीलिए वकील एल एन पाराशर की पूरे शहर में जमकर तारीफ हो रही है.
Post A Comment:
0 comments: