Followers

फरीदाबाद का नाम चमकाने वाले TV कलाकार सोहित विजय सोनी से मिलकर खुश हुए एडवोकेट राजेश खटाना

advocate-rajesh-khatana-congratulate-tv-kalakar-sohit-vijay-soni-news

फरीदाबाद, 28 अगस्त: फरीदाबाद का नाम देश दुनिया में चमकाने वाली टीवी कलाकार सोहित विजय सोनी से मिलकर शहर के जाने माने वकील राजेश खटाना ने ख़ुशी जाहिर की और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. एडवोकेट राजेश खटाना ने सोहित विजय सोनी को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया.

बता दें कि खेड़ी गाँव फरीदाबाद के रहने वाले सोहित विजय सोनी तीन चार साल पहले मुंबई गए और अपनी मेहनत से भाभी जी घर पर हैं और तेनालीराम जैसे बड़े टीवी सीरियलों में काम किया. वह एक फिल्म में भी काम कर चुके है जो 2019 में रिलीज होने वाली है.

सोहित विजय सोनी कॉमेडी, होस्टिंग, एंकरिंग और मिमिक्री में एक्सपर्ट हैं. वह आगे बड़ी फिल्मों में काम करना चाहते हैं. अगर किस्मत ने साथ दिया और गुरूजी का आशीर्वाद लग गया तो सोहित विजय सोनी दो तीन वर्ष बाद पूरी दुनिया में फरीदाबाद का नाम रोशन करेंगे.

सोहित विजय सोनी अगले दो दिनों में फरीदाबाद के लोगों से मिलते रहेंगे. अगर कोई लीडर या सामाजिक कार्यकर्ता सोहित विजय सोनी से मिलना चाहता है तो 9953931171 पर संपर्क करे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: