Followers

दो दिग्गज विधायकों ने की जोर आजमाइश

sector-12-rahgiri-mla-nagender-bhadana-tekchand-sharma-panja-fight

फरीदाबाद: दैनिक जागरण अखबार और नवचेतना ट्रस्ट NGO ने मिलकर आज सेक्टर 12 में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शहर की गणमान्य हस्तियों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में NIT के दिग्गज विधायक नागेन्द्र भड़ाना और पृथला के दिग्गज विधायक टेकचंद शर्मा ने भी मौजूदगी दर्ज कराई.

इस मौके पर दोनों विधायकों ने पंजा लड़ाकर जोर आजमाइश की. दोनों बराबरी पर रहे, इस नज़ारे का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.

इस मौके पर योगी राज डॉक्टर ओम् प्रकाश जी महाराज , शिक्षाविद  सीबी रावल, अनिल रावल, हास्य कवि दिनेश रघुवंशी, कई उद्योगपति, दैनिक जागरण टीम के लोग,  ब्यूरो चीफ बिजेंदर बंसल, सुशील भाटिया, सुभाष डागर, पार्षद दीपक चौधरी, व फ़रीदाबाद के गणमान्य लोग, नोजवान, बच्चे, योगाचार्य, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के लोग मौजूद थे. 

इस मौके पर विधायक नागेन्द्र भडाना ने शहरवसियों से हर रोज़ योगा करने, ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ पौधे लगाने, व पॉलिथीन व प्रदूषण मुक्त फ़रीदाबाद बनाने की अपील की.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: