Followers

गुरुग्राम-फरीदाबाद पुलिस के साथ एनकाउंटर में अपनी ही गोली से मरा ड्रग तस्कर नाईजीरियन

gurugram-faridabad-police-encounter-nigerian-drug-taskar-dead
फरीदाबाद, 6 जुलाई: फरीदाबाद में ड्रग तस्कर नीइजीरियन नागरिक के एनकाउंटर की खबर आयी है. खबर के अनुसार ड्रग तस्कर को पकड़ने के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया हुआ था, पुलिस को देखते ही नाईजीरियन अपराधी गोलियां चलाता हुआ अरावली के जंगलों में भागा, पुलिस ने पीछा करके उसे दबोचने की कोशिश की लेकिन छीनाझपटी में नाईजीरियन अपराधी की पिस्टल से चली गोली उसे ही जा लगी, उसे तुरंत ही एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ऑपरेशन को गुरुग्राम सीआईए सेक्टर-17 इंचार्ज नरेंद्र चौहान और फरीदाबाद सीआईए सेक्टर-30 इंचार्ज संदीप मोर की टीम ने अंजाम दिया. पुलिस का इरादा नाईजीरियन नागरिक को जिन्दा पकड़ना था लेकिन उसकी खुद की गलती ने उसकी जान ले ली.

बताया जा रहा है कि ये एनकाउंटर देर रात सूरजकुंड रोड पर हुआ है. एनकाउंटर में मरने वाला व्यक्ति मूल रूप से नाईजीरियन नागरिक है. जिसका नाम है ईशान लेकिन वो इस समय ग्रीन फ़ील्ड्स कॉलोनी में रहता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: