Followers

तीखा सवाल: अगर मंहगी सीमेंटेड सड़कों पर भर रहा पानी तो क्या विकास हो रहा विदाउट प्लानिंग?

faridabad-badkhal-assembly-area-2-n-water-logging-on-cemented-road

फरीदाबाद: शहर में दो दिन पहले एक घंटे की बारिश हुई लेकिन सड़कों पर पानी भर गया, कई सड़कें और गलियां पानी से लबालब भर गयीं, सीवर होने के बावजूद भी पानी नहीं निकल पाया. इस व्यवस्था ने विकास के कार्यों और स्मार्ट सिटी के दावों पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खडा कर दिया है.

अब सवाल उठ रहा है कि क्या शहर का विकास हो रहा है, अगर विकास हो रहा है तो जलभराव की समस्या क्यों है, जब सड़क के नीचे सिवरेज सिस्टम है तो वहां से बारिश का पानी क्यों नहीं निकलता, अरबों रुपये सीवर इंफ्रास्ट्रक्चर खडा करने में लग रहे हैं लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.

इससे भी अधिक सोचने वाली बात है कि शहर में जनता के पैसों से मंहगी मंहगी सीमेंटेड रोड बनायी जा रही हैं, सड़कों के नीचे जनता के ही पैसों से मंहगे मंहगे सीवरेज सिस्टम बनाए गए हैं उसके बाद भी सीमेंटेड रोड पर पानी भर रहा है, कीचड हो रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही सीमेंटेड रोड में से सीमेंट ख़त्म हो जाएगा, रोड़ियाँ उखड़ने लगेंगी और रोड पर गड्ढे बनने लगेंगे. जनता का अरबों रुपये व्यर्थ में चला जाएगा.

बारिश के बाद शहर का जिस प्रकार से नजारा दिख रहा है उसे देखकर साफ़ कहा जा सकता है कि शहर में बिना प्लानिंग के विकास कराया जा रहा है, जनता के पैसों का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है, सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए वरना जब इन सब बातों की सच्चाई सामने आएगी तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: