Followers

कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए सरकार करती है तरह तरह के जुगाड़, लेकिन, पब्लिक है कि मानती नहीं

faridabad-2-number-government-good-step-to-prevent-gandagi

फरीदाबाद: भाजपा सरकार फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की कोशिश कर रही है, स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहर को कूड़ा कचरा मुक्त करना जरूरी है लेकिन नगर निगम कर्मचारियों की कामचोरी की वजह से हमारा शहर कूड़ा कचरा मुक्त नहीं हो पा रहा है, इसके अलावा पब्लिक भी खुले में कूड़ा-कचरा फेंकने से बाज नहीं आ रही है.

2 नंबर में रामायण बाग़ पार्क के सामने काफी समय से कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा था, नगर निगम और सरकार ने लोगों को कूड़ा कचरा फेंकने से कई बार रोका, कई बार वहां पर पेड़-पौधे लगाए लेकिन पब्लिक मानती ही नहीं है. रोज सुबह कूड़ा कचरे का ढेर मिलता है.

लोगों को कूड़ा कचरा फेंकने से रोकने के लिए सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान का बोर्ड लगा दिया है, अब कुछ साफ़-सफाई है लेकिन देखते हैं कि पब्लिक कितने दिनों तक रुकती है, सरकार शहर को गन्दगी मुक्त करने के हमेश प्रयास करती है लेकिन पब्लिक मानती ही नहीं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: