Followers

नकली सोना गिरवी रखकर लिया 2 लाख का लोन, संदीप मोर की टीम ने शातिर आरोपी को दबोचा

sector-30-incharge-sandeep-more-team-arrested-accused-gold-fraud

फरीदाबाद: फरीदाबाद में शातिर लोगों की फ़ौज खड़ी हो गयी है, फ्रॉड करने के नए नए तरीके इजाद किये जा रहे हैं और लोग इन शातिरों के झांसे में भी आ जा रहे हैं, ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच टीम ने किया है, एक ऐसे शातिर आरोपी को दबोचा गया है जिसनें मणप्पुरम गोल्ड लोन कम्पनी में नकली सोना गिरवी रखकर 2 लाख का लोन लिया था.

सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि आरोपी ने कंपनी के साथ धोखा धड़ी कर कंपनी से 2 लाख रुपये ले लिए जब मणप्पुरम कंपनी को नकली सोने के बारे पता लगा कि यह सोना तो नकली है उसने आरोपी पर सोने को ले जाने और उनके दिए हुए पैसे लौटाने का दबाव बनाया, पुलिस के डर से आरोपी ने एक अन्य कंपनी मैसेज इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड जोकि 1/2 के चौक पर स्थित है, में जाकर बताया कि उसने अपना सोना मणप्पुरम गोल्ड लोन में 2 लाख रुपये में गिरवी रखा हुआ है और वह चाहता है कि यदि आप मुझे 200000 रुपये दे दो तो मैं मणप्पुरम कम्पनी के पैसे चुका कर वहां से सोना आपके पास शिफ्ट कर दूंगा जिस पर मैसेज इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर ने आरोपी मोनू वर्मा के साथ संजय नाम के अपने एक एग्जीक्यूटिव को 200000 रुपये देकर भेज दिया, मणप्पुरम की ब्रांच से आरोपी मोनू वर्मा ने 200000 देकर सोना छुड़वा लिया और मैसेज इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा भेजे गए एग्जकिटिव को सोना दे दिया और कहा कि वह 10 मिनट में आपके ऑफिस में आ रहा है लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं आया तो कंपनी को शक हुआ उन्होंने सोना चेक करवाया तो सोना नकली निकला.

जिस पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच ने आरोपी मोनू वर्मा पुत्र देवी सिंह निवासी फतेहपुर बिल्लोच को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और उसे रिमांड में ले लिया. पुलिस रिमांड के दौरान उसके कारनामों की जानकारी हासिल की जाएगी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: