फरीदाबाद, 4 जून: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद की मोनल कुकरेजा को रूस में चल रही विश्व कप डायमंड किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर एक ट्वीट करके बधाई दी है.
मोनल कुकरेजा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट- 1 (10 से 12 आयु वर्ग) 37 कि.ग्रा. के किक लाइट इवेंट के मुकाबले में स्वर्ण पदक एवं लाइट कांटेक्ट के इवेंट में रजत पदक जीतकर फरीदाबाद, प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित किया है।
10 वर्षीय मोनल फरीदाबाद की रहने वाली है. इस प्रतियोगिता में भेजने के लिये मोनल को फरीदाबाद के कई प्रतिष्ठित उद्योगपति व सामाजिक संस्था Rotary club ने 10 मई को आर्थिक मदद भी की थी।
देखें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट
विश्व कप डायमंड किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटी मोनल कुकरेजा ने 37 कि. ग्रा. के किक लाइट इवेंट के मुकाबले में स्वर्ण पदक व लाइट कांटेक्ट के इवेंट में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। मोनल को इस बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं I pic.twitter.com/ujRkUhcwyK
विश्व कप डायमंड किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटी मोनल कुकरेजा ने 37 कि. ग्रा. के किक लाइट इवेंट के मुकाबले में स्वर्ण पदक व लाइट कांटेक्ट के इवेंट में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। मोनल को इस बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं I pic.twitter.com/ujRkUhcwyK
— Manohar Lal (@mlkhattar) June 3, 2018
Post A Comment:
0 comments: