फरीदाबाद, 9 मई: कुछ दिनों पहले हमने एक खबर दिखाई थी जिसमें बताया था कि आजादी के 70 साल बाद भी पृथला विधानसभा के लतीपुर गाँव में बिजली नहीं पहुंची है और ना ही विकास हुआ है. हमारी खबर से क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा की नजर गाँव पर गयी है. अब खट्टर सरकार की मदद से गाँव की दशा और दिशा सुधारी जाएगी और बिजली भी मिलेगी.
लतीपुर गांव बल्लभगढ शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर पृथला विधानसभा का अंतिम गांव है, गांव में प्रवेश करने के लिये कच्चे धूल भरे रास्ते से होकर गुजरना पडता है. उसके बाद गांव कब शुरू होता है पता ही नहीं लगता क्योंकि गांव एक बंजारों की बस्ती की तरह नजर आता है.
सबसे हैरानी की बात ये है कि इस गाँव के लोगों का किसी सरकार दस्तावेज में जन्म व मृत्यु का कोई रिकार्ड तक नहीं है।
आपको बता दें की हरियाणा में कई साल तक कांग्रेस, इनेलो अन्य कई पार्टियों की सरकार रही लेकिन अभी तक इस गाँव में किसी नेता मंत्री ने कदम नहीं रखा है. लेकिन पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक टेकचंद शर्मा एक ऐसे नेता हैं जो उस गाँव में गए और मुख्यमंत्री खट्टर की मदद से उसकी दिशा एवं सुधारने की ठान ली है.
विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा दो महीने पहले मैं वहां गया था. और एक चौपाल के लिए 10-12 लाख रूपये हमने भेजा है. दिया है. वहां बिजली के बारे में भी लिखा पढ़ी कर चूका हूँ. और धीरे-धीरे तेजी से उस गाँव का विकास कार्य किया जायेगा
Post A Comment:
0 comments: