फरीदाबाद: सपना चौधरी के 21 अप्रैल को होने वाले लाइव शो की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गयी हैं. कल तक टिकट की छपाई भी हो जाएगी, टिकटों के लिए अभी से मारा मारी शुरू हो गयी है, कई लोगों ने अडवांस में पैसे दे दिए हैं. कई लोग थोक में टिकट लेने को तैयार बैठे हैं.
जानकारी के अनुसार तीन तरह के टिकट बिकने वाले हैं -VVIP, VIP और सामान्य. VVIP टिकटों के दाम 2000, VIP के 1000 और सामान्य के 500 रुपये रखे गए हैं.
सपना चौधरी फरीदाबाद में पहली बार डांस शो करने जा रही हैं इसलिए यहाँ के लोगों में इस शो को लेकर जबरदस्त क्रेज है. सपना चौधरी के शो की टिकट पलवल, होडल में भी बिकेंगी.
आयोजकों का कहना है कि अधिकतर वीआईपी टिकटें अभी से बुक हो चुकी हैं। आयोजकों का कहना है कि 21 अप्रैल हुड्डा ग्राउंड सेक्टर 12 में आयोजित इस लाइव शो के लिए सुरक्षा का खास इंतजाम किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि प्राइवेट सुरक्षा कंपनी के सैकड़ों बाउंसर सहित स्थानीय पुलिस की मदद ली जाएगी ताकि लोग कार्यक्रम का आनंद ले सकें। वीआईपी दर्शकों के आस पास भी खास सुरक्षा घेरा मौजूद रहेगा। आयोजक कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुँचने का दावा कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: