Followers

सरकार ने पलवल के कंप्यूटर ऑपरेटरों की चार मांगें मानी, 13 दिन की हड़ताल ख़त्म

palwal-computer-operators-strike-end-haryana-sarkar-accept-4-demand

पलवल: पलवल जिले के कंप्यूटर ऑपरेटरों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने उन्हें फिर से बहाल कर लिया है, सभी लोग नौकरी पर वापस लौट आये हैं और काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि पलवल जिले के करीब 2 हजार कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले 13 दिनों से हड़ताल पर थे, सरकार ने उनकी चार मांगें मान ली है जिसके बाद सभी ऑपरेटर काम पर वापस लौट आये हैं. उनके काम से वापस लौटने की वजह से डीसी ऑफिस, तहसील कार्यालयों और ई-दिशा केन्द्रों पर बाधित कामकाज फिर से पटरी पर लौट आया.

कौन सी मांगें मानी गयीं

  • समान काम के लिए समान वेतन
  • सर्विस रुल बनाया जाए
  • हड़ताल के दौरान पंचकूला, अंबाला, कैथल एवं महेंद्रगढ़ में बर्खास्त कर्मचारियों की सेवा बहान होगी
  • करनाल में दर्ज केस वापस लिए जाँय
कंप्यूटर ऑपरेटरों और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के बीच बातचीत के बाद समझौता हुआ. समझौते के बाद भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष बेद प्रकाश सैनी एवं कम्पुटर प्रोफेशनल संघ के प्रदेशाध्यक्ष हवा सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता न्याय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास पर पहुंचकर उनका आभार जताया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Post A Comment:

0 comments: