Followers

डबुआ रेप केस, विधायक नागेन्द्र ने कहा, हमारे बीच में कुछ दानव भी रहते हैं, मिलनी चाहिए कड़ी सजा

mla-nagender-bhadana-demand-strict-action-against-dabua-rape-accused

फरीदाबाद, 19 अप्रैल: डबुआ गाजीपुर सड़क पर उत्तम नगर इलाके में हुए एक 11 वर्षीय बच्ची से रेप की घटना सुनकर NIT विधायक नागेन्द्र भडाना को काफी दुःख हुआ है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा हमारे समाज में कुछ दानव भी रहते जोकि हमारे बीच रहते है और हम उन्हें पहचान नही पाते हैं. जानकारी के मुताबिक बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी नशे में था.

नाबालिग बच्ची से रेप की खबर सुनकर क्षेत्रवासियों ने बीके चौक पर जाम लगा दिया. लोगों के बीच पहुंचे भडाना ने पुलिस कमिश्नर से अपील किया कि जो लोग गैरकानूनी तरीक़े से नशे का धंधा चला रहे उनकी तुरंत गिरफ़्तारी हो. साथ ही भडाना ने कहा ग़ाज़ीपुर बेल्ट में एक पुलिस चौकी खोली जाय.

विधायक भडाना ने कहा मैं पीड़ित परिवार के साथ हूँ ओर मुख्यमंत्री जी से बात करके पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद करवाऊंगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: