पलवल, 2 अप्रैल: पलवल जिले के हसनपुर खंड के सरकारी स्कूल राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरतगढ़ ने आज नए सत्र की शुरुआत अध्यापकों ने हवन करके की।
स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापक संघ के खंड प्रधान शिव दयाल ने बातचीत करते हुए बताया कि अब सरकारी स्कूलों में सभी तरह की सुविधाएं हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि जब वो अपने बच्चों को निजी स्कूल में दाखिला कराते हैं तो भारी भरकम फीस तो देते ही हैं, उसके बाद ट्यूशन आदि पर भी खूब खर्च करते हैं। और घर पर भी अलग से ध्यान देते हैं।
अगर ये अभिभावक इन बच्चों को राजकीय विद्यालयों में दाखिल कराकर थोड़ा बहुत घर पर ध्यान दे दें और समय समय पर अध्यापकों से तालमेल करते रहें तो हम यकीन दिलाते हैं ना तो इन बच्चों को ट्यूशन आदि की जरूरत पड़ेगी और न ही परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने के लिए मारा मारी करनी पड़ेगी।
Post A Comment:
0 comments: