फरीदाबाद, 2 अप्रैल: एससी/एसटी एक्ट में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बड़ी संख्या में दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान कर शहर के तीन नंबर मस्जिद चौक के पास सड़क पर जाम लगा दिया गया था जिस कारण लोग तय समय पर अपने दफ्तर नहीं पहुँच पा रहे थे। इधर से होकर अधिकतर लोग गुरुग्राम की तरफ जाते थे जो जाम में फंसे हुए थे। प्रदर्शनकारी मौके पर नारेबाजी कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक खबर ये आ रही है कि फरीदाबाद पुलिस ने तीन नंबर मस्जिद चौक के पास सड़क जाम करने वालों को पुलिस ने खदेड़ दिया है और रास्ता खुलवा दिया है। आने जाने वाले सब अब आराम से आ जा सकते हैं.
आपको बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ने कल ही चेतावनी दी थी कि भारत बंद के दौरान आम जनता को परेशान करने वाले बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: