Followers

फरीदाबाद के गौ-रक्षकों का बढ़िया काम, गौ-तस्करों को पकड़कर 80 गायों को कटने से बचाया

Faridabad Latest news in Hindi. Gau Rakshak Ashok Baba save 80 Cow life from Gau Taskar in Sikri
faridabad-gau-rakshak-ashok-baba-save-80-cow-life-from-gau-taskar

फरीदाबाद, 25 अप्रैल : फरीदाबाद के गौरक्षक अशोक बाबा व् उनके कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य करते हुए अजमेर राजस्थान से फरीदाबाद के सीकरी गांव में गोकशी के लिए लाई जा रही 80 गायों को मुक्त कराया है. 

गौरक्षक अशोक बाबा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अजमेर से 5 लोग पैदल-पैदल 80 गायों को फरीदाबाद के धौज गांव में ला रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए अशोक बाबा अपने साथियों के साथ पुलिस को लेकर हरफला गांव में पहुंचे तो 4 लोग भागने में कामयाब हो गए, जबकि एक व्यक्ति को उन्होंने गाय के साथ दबोच लिया। 

इतनी भारी मात्रा में फरीदाबाद में पहली बार गायों को मुक्त कराया गया है। पुलिस ने गायों को कब्जे में ले लिया है तथा इन सभी गायों को हरफला गांव में रखवाया गया है तथा आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

सीकरी पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि गौरक्षकों को इस बात की जैसे ही सूचना मिली उन्होंने पुलिस से संपर्क साधा और हरफला गांव के पास पहुंचते ही छापा मार दिया। छापा मारते ही एक गौ तस्कर हत्थे चढ़ गया, जबकि चार भागने में कामयाब हो गए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: