फरीदाबाद, 25 अप्रैल: 2 दिन पहले पल्ला पुल से अपने दादा के घर से गायब हो गयी 5 वर्षीय बच्ची का का शव आगरा नहर के किनारे झाड़ियों में मिला है।
पुलिस का कहना है कि बच्ची का पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में होगा. वहीँ महिला थाना पुलिस ने गाजियाबाद में छापेमारी कर 25 वर्षीय आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के वक्त आरोपी नशे में था। दो दिन से पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी। महिला थाना पुलिस और अपराध शाखा, डीएलएफ की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बच्ची के दादा के साथ शराब पीता था। आरोपी मजदूरी करता है। घटना के वक्त बच्ची अपने दादा के पास खेल रही थी। खेलते-खेलते वह गायब हो गई थी।
Post A Comment:
0 comments: